जन्मतिथि के अनुसार यदि राखी के रंग का चयन किया जाये तो यह जातक के जीवन में अधिक खुशियाँ लाती है |
कच्चा धागा बहन अपने भाई कि कलाई पर बांधती है और यही कच्चा धागा जीवनभर के सम्बन्ध को पक्का कर देता है |अगर बहन जन्तिथि के अनुसार राखी के रंग का चयन करे और भाई जन्मतिथि के अनुसार गिफ्ट के रंग को चुने तो यह दोनों के लिए सौभाग्य लाता है |
अंक १-
जिस जातक का जन्म दिनांक १,१०,२८,हो उसका शुभंक एक ही आता है|राखी के दिन इन यात्कों को येलो,गोल्डन व ब्राउन राखी लाभप्रद रहती है |भाई अपनी बहनों को लाल रंग कि वस्तुए उपहार में दें |भाई बहन परस्पर लाभ के लिए गेंहू,गुड,कमल,लाल वस्त्र,तांबे के बर्तन,स्वर्ण का यथाशक्ति दान करें |
अंक २-
जिस व्यक्ति का जन्म दिनांक २,११,२०,२९,हो उनका शुभंक दो होगा |रक्षाबंधन पर उन्हें ग्रीन,व्हाइट और क्रीम राखी बंधना या बंधवाना शुभ होगा|काला ,बेंगनी व लाल रंग से दूर रहें|बहन को डार्क कि वस्तुए भेंट न करें |चावल,कपूर,सफेद वस्त्र,घी व बांस के बने पात्र का दान करने से लाभ होगा |
अंक ३-
जिस जातक का जनम ३,१२,२१,३० को हो उसका शुभंक तीन रहेगा | राखी के दिन इन्हें बेंगनी,वायलेट,येलो राखी शुभ संकेत देगी |इस शुभंक के जातकों को काले व लाल रंग से बचना चाहिए |हल्दी,चना दाल या पीले रंग का धान.पीला कपड़ा,स्वर्ण का दान शुभ अवसर प्रदान रेगा |
अंक ४-
जिन जातकों का जन्म ४,१३,२२,३१ तारीख का है उनका शुभंक चार रहेगा | रक्षाबंधन पर पीला ,गोल्डन,सकाये,ब्लू,और व्हाईट राखी बंधना या बंधवाना लाभप्रद रहेगा |इस शुभंक के जातक गाढे रंग जैसे डार्क ग्रीन ,ब्लेक,का त्याग करें|गेंहू,लाल वस्त्र,या कोई भी लाल धान का दान करें |
अंक ५-
जिस जातक का जन्म दिनांक ५,१४,२३,हो उनका शुभंक पांच रहेगा |राखी के दिन लाल.पर्पल,ग्रे,ब्राउन,शुभ संकेत देगा |हलके रंगों से बचना चाहिए |दान के लिए मसूर कि दाल,गुड,तांबे के बर्तन,लाल वस्त्र व टमाटर या हरी घास,मुंग,हरे वस्त्र का दान करना उतं रहेगा |
अंक ६-
जिन जातकों कि जनम तिथि ६,१५,२४ है उनका शुभंक छ होगा |राखी के दिन ब्लू,नेवी ब्लू,पिंक,रोज पिंक,रेड का उपयोग लाभदायी रहेगा |डार्क रेड से बचें |रंगीन वस्त्र,पोहा,चावल,सफेद दाल,स्वर्ण का यथाशक्ति दान लाभदायी रहेगा |
अंक ७-
जिन्जात्कों का जनम दिनाक ७,१६,२५ है उनका शुबंक सात रहेगा |राखी के दिन ग्रीन,व्हाईट,पीला व ऑरेंज शुभ रहेगा |इन्हें ग्रे व काले यानि दो रंगों को मिलकर बने रंगों से बचना चाहिए |दान के लिए हरी सब्जियां,सफेद उरद कि दाल,मुंग कि दाल,शहद,मिठाई का दान करना शुभ रहेगा |
अंक ८-
जिन जातकों का जन्म दिनांक ८,१४,२६ है उनका शुबंक आठ होगा |डार्क ग्रे,ब्लू,पर्पल,ब्लेक,डार्क ब्राउन कलर इनके लिए शुभ है | इन्हें रेड येलो,कलर से बचना चाहिए|काली उरद,सरसों,तेल,काला वस्त्र ,लोहे कि वस्तुयों का दान करना शुभ है |
अंक ९-
जिन जातको का जन्म दिनांक ९,१८,२७ है उनका शुभंक नो होगा |लाल,रोज कलर,पिंक.पर्पल,क्रीम सन कलर इनके लिए शुभफल देने वाला है |रक्षाबन्धन पर काले रंग से बचना चाहिय |दान के लिए गेंहू,मसूर कि दाल,लाल वस्त्र ,गुड घी,जैसे वस्तुए उतम हैं |
No comments:
Post a Comment