सत्य वचन...


  • सबसे बड़ा धर्म -सेवा
  • सबसे बड़ा सदाचार-दूसरों को अपने समान समझना 
  • सबसे बड़ा पाप-धूम्रपान
  • सबसे बड़ा-ज्ञान-जीव इश्वर का सनातन अंश है
  • सबसे बड़ा धन-विद्या
  • सबसे ऊँचा आदर्श-इश्वर कि सर्वव्यापकता 
  • सबसे श्रेष्ठ मंदिर-प्राणी का शरीर
  • सदा पूजे जाने योग्य-माता,पिता,एवं गुरु
  • सबसे बड़ा सत्य-मौत
  • सबसे बड़ा भ्रम-धन से सुख कि प्राप्ति 
  • सबसे बड़ा सुख-संतोष
  • सबसे बुरी आदत-नशा का सेवन
  • कभी न भूलने योग्य-ऋण,रोग,एवं शत्रु
  • भूल जाने योग्य-किसी पर किया उपकार
  • सबसे बड़ा अधर्म-जीव् हिंसा
  • सबसे बड़ी दुर्बलता-स्वार्थ
  • सदा याद रखने योग्य-किसी के द्वारा स्वयं पर किया गया उपकार
  • सदा देने योग्य-भूखे को अन्न,प्यासे को पानी एवं दुःख से आहात मनुष्य को मधुरवाणी
  • सबसे बड़ा मित्र-उत्तम पुस्तके
  • सबसे बड़ी पूजा-अपने कर्मों का इश्वर के प्रति समर्पण

No comments: