तालिबान देगा विधायकों के सिर कलम करने पर एक करोड़ का ईनाम

पेशावरः तालिबान ने पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत के विधायकों के सिर कलम करने वालों को एक करोड़ रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

डेली टाइम्स ने तालिबानी नेता अली बखत खान के हवाले से यह खबर दी है। गौरतलब है कि अवामी नेशनल पार्टी की अगुवाई वाली सरकार ने मुल्ला फजलुल्लाह और मुस्लिम खान को पकड़ने वालों को क्रमश: 50 लाख और 40 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की थी और उसी के जवाब में तालिबान ने यह घोषणा की है।

इस बीच, उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत की सरकार ने भी ऐलान किया है कि स्वात घाटी में सैन्य अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता।

जियो न्यूज के मुताबिक प्रांत के गर्वनर ओवैस गनी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री अमीर हैदर होती और कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मसूद आलम ने हिस्सा लिया।

No comments: