US patent on yoga? Indian gurus fume

Be ready to pay each time you do your morning yoga!

Call it a deliberate attempt to make inroads by the West into the lucrative Indian market, or an enterprising NRI trying to grab an opportunity, Bikram Yoga founder and US-based Bikram Choudhary's move to get copyright for his method of teaching yoga has sent shockwaves among yoga enthusiasts and experts in India. They say the idea of patenting knowledge like yoga is patently absurd and violates the ancient Indian art.

Born in Kolkata in 1946, Bikram began yoga at the age of four with one of the famous gurus at that time, Bishnu Ghosh. Now, Bikram — who teaches in California — has applied for the patent of yoga, which is essentially yoga in a steam room. Bikram came to the US at the invitation of President Richard Nixon in 1973 and became one of the most sought-after yoga teachers in the West as celebrities, athletes, and others began to flock to him.

Popular yoga guru Swami Ramdev has sought intervention from the government and yoga organisations to prevent Choudhary's move. "Yoga can't be owned and run like a company. Since there are attempts to patent this tradition (of yoga) in America, the Centre and yoga organisations should take measures to prevent it,"

Ramdev said in Shimla recently. "How can yoga be taught at a controlled 45 degrees Celsius temperature when it is ideally taught in the cold Himalayas?" wondered Ramdev, adding that "how can any Tom, Dick and Harry, who has no knowledge of century-old Indian tradition, can get patent of yoga?" Yoga enthusiasts and gurus have said that the move is unjustified as yoga belongs to the entire human race. The US Patent and Trademark office has reportedly issued 150 yoga-related copyrights, 134 trademarks on yoga accessories and 2,315 yoga trademarks.

The Union government hasn't yet reacted to these patents but recently it set up a task force that is cataloguing traditional knowledge, including ayurvedic remedies and yoga postures to protect them from being pirated and copyrighted by foreigners.

हनुमान चालिसा .....

श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि ।
बरनऊँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ॥

बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवनकुमार ।
बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस बिकार ॥


जय हनुमान ज्ञान गुन सागर ।
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ॥
राम दूत अतुलित बल धामा ।
अंजनिपुत्र पवनसुत नामा ॥
महाबीर बिक्रम बजरंगी ।
कुमति निवार सुमति के संगी ॥
कंचन बरन बिराज सुबेसा ।
कानन कुंडल कुंचित केसा ॥
हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै ।
काँधे मूँज जनेऊ साजै ॥
संकर सुवन केसरीनंदन ।
तेज प्रताप महा जग बंदन ॥
विद्यावान गुनी अति चातुर ।
राम काज करिबे को आतुर ॥
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया ।
राम लखन सीता मन बसिया ॥

सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा ।
बिकट रूप धरि लंक जरावा ॥
भीम रूप धरि असुर सँहारे ।
रामचंद्र के काज सँवारे ॥
लाय सजीवन लखन जियाये ।
श्रीरघुबीर हरषि उर लाये ॥
रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई ।
तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई ॥
सहस बदन तुम्हरो जस गावैं ।
अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं ॥
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा ।
नारद सारद सहित अहीसा ॥
जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते ।
कबि कोबिद कहि सके कहाँ ते ॥
तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा ।
राम मिलाय राज पद दीन्हा ॥

तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना ।
लंकेस्वर भए सब जग जाना ॥
जुग सहस्त्र जोजन पर भानू ।
लील्यो ताहि मधुर फल जानू ॥
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं ।
जलधि लाँघि गये अचरज नाहीं ॥
दुर्गम काज जगत के जेते ।
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ॥
राम दुआरे तुम रखवारे ।
होत न आज्ञा बिनु पैसारे ॥
सब सुख लहै तुम्हारी सरना ।
तुम रच्छक काहू को डर ना ॥
आपन तेज सम्हारो आपै ।
तीनों लोक हाँक तें काँपै ॥
भूत पिसाच निकट नहिं आवै ।
महाबीर जब नाम सुनावै ॥


नासै रोग हरै सब पीरा ।
जपत निरंतर हनुमत बीरा ॥
संकट तें हनुमान छुड़ावै ।
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै ॥
सब पर राम तपस्वी राजा ।
तिन के काज सकल तुम साजा ॥
और मनोरथ जो कोई लावै ।
सोई अमित जीवन फल पावै ॥
चारों जुग परताप तुम्हारा ।
है परसिद्ध जगत उजियारा ॥
साधु संत के तुम रखवारे ।
असुर निकंदन राम दुलारे ॥
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता ।
अस बर दीन जानकी माता ॥
राम रसायन तुम्हरे पासा ।
सदा रहो रघुपति के दासा ॥
केवल भूमि के किसी टुकदडे को तो राष्ट्र नहीं कहते। एक विचार, एक आचार, एक सभ्यता, एवम एक परम्परा से, जो लोग पुरातन काल से रहते चले आये हैं, उन्हीं लोगों से राष्ट्र बनता है। इस देश को हमारे ही कारण हिन्दुस्थान नाम दिया गया है।
हमलोगों में चाहे जितने ऊपरी मतभेद दिखाई दें परन्तु, हम सारे हिन्दू तत्वतः एक राष्ट्र हैं। हमारी धमनियों में एक - सा रक्त बह रहा है। हमारी पवित्र भाषा एक है। हमारे राजनीतिशास्त्र, समाजरचना और तत्वज्ञान एक है। इस प्रकार हमारे संगठन की नींव शास्त्रशुध्द है।
'समस्त हिन्दू-समाज को अविभाज्य एकात्मता के सूत्र में पिरोकर संगठित करने एवं स्पृश्य-अस्पृश्य की भावना व प्रवृत्ति से प्रेरित विघटन को रोकने के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु विश्व भर के हिन्दुओं को अपने पारस्परिक व्यवहार में एकात्मता एवं समानता की भावना को बरकरार रखना चाहिए।''

सबल हन्दू राष्ट

एक समय था जब हमारा देश महान और अखंङ था़। अबभी यदि हम अपनी संयुक्त धरोहर-वेद,भगवदगीता और रामायण इत्यादि पर बल दें और अपने बीच विधमान मतमतान्तरों के मतभेदों से ऊपर उठने का प्रयत्न करें तो हम परमात्मा की दया से शीधृ ही सभी मतावलम्बियों को जोडकर एक सबल हन्दू राष्ट बन सकते है। सभी हिन्दूओं के सामने यह साझा लक्ष्य होना चाहिए।
-लोकमान्य तिलक

Hindutva


Hindutva

Download Link:

http://rapidshare.com/files/43014100/_Hindutva_.zip